श्री प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारक समिति (Shree Pragya Epilepsy Prevention Committee, Gulabpura 311021)समर्पित भाव से गत 45 वर्षो से कार्यरत
इस धर्मार्थ संस्था की स्थापना 1978 में हमारे परम पूजनीय गुरुदेव स्वर्गीय श्री पन्नालालजी महाराज साहिब (जैन धर्म के एक संत) की स्मृति में की गई थी। तब से, संस्था ने मिर्गी के रोगियों के इलाज के लिए सेवा की है|
स्थान -
डिजिटल लोकेशन www.pragyaepilepsycare.in है। हम एनजीओ पोर्टल पर भी पंजीकृत हैं यानी नीति आयोग ( भारत सरकार) का दर्पण पंजीकरण संख्या RJ/2021/0283319 के साथ । भौतिक स्थान राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के छोटे से शहर गुलाबपुरा में है। यह जुड़ा हुआ है उत्तर.पश्चिम रेलवे डिवीजन पर ट्रेन द्वारा और एनएच 79 पर सड़क मार्ग से। पास के जिलों के मुख्यालय भीलवाड़ा, अजमेर और ब्यावर से लगभग 70 किलोमीटर दूर हैं। हम भारत के 13 राज्यों के 59 जिलों में मरीजों की सेवा करते हैं|